रविवार को मां बगलामुखी की नगरी नलखेड़ा में अंतर्राष्ट्रीय भगवा नारी शक्ति की बैठक संपन्न हुई जिसमें समस्त नारी शक्तियां वह पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक सर्वप्रथम मां बगलामुखी को माला अर्पण कर बैठक प्रारंभ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम जी पाटीदार द्वारा सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बताया गया कि अधिक से अधिक संगठन में जोड़ें ताकि अपना संगठन बड़ा हो जिससे अपने संगठन को एक शक्ति प्रदान हो उस शक्ति का हम सब सदुउपयोग करें जिसके भी साथ अन्याय हो रहा तो उसके खिलाफ आवाज उठा सकें और अन्याय को खत्म कर सकें बैठक में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय भगवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार व भगवा नारी शक्ति की उज्जैन संभाग अध्यक्ष अवधी चौहान आगर जिला अध्यक्ष निशा मेवाड़ा जिला महामंत्री पूजा जी प्रजापत तहसील अध्यक्ष मोना चंद्रावत जिला उपाध्यक्ष संतोष शर्मा जिला उपाध्यक्ष चेतना बैरागी पूजा पाटीदार अंतरालिया ललिता सोनगरा प्रियंका माली सुमन पाटीदार आदि समस्त भगवा नारी शक्ति के सदस्य उपस्थित रहे
अपने संगठन को एक शक्ति प्रदान हो उस शक्ति का हम सब सदुउपयोग करें