--------------------------------
केन्द्र सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए पत्रकार कौन तय होना चाहिए
।
मीडिया घराना कुछ नहीं देता है ।
नियुक्ति पत्र, परिचय पत्र या अनुभव प्रमाण पत्र में से एक का होने पर ही पत्रकार होना सिद्ध करता हैं ।
दूसरा - स्वयं का साप्ताहिक , मासिक पत्रिका अथवा पत्र ,वेव पोर्टल।
मेरा आशय कि यह कैसे सिद्ध करेंगे कि पत्रकार हैं ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री अंविका सोनी के समय से मेरा पत्राचार केन्द्र सरकार से होता रहा है ।
इस बात का हल करना है कि पत्रकार कौन ।
तो फिर जिला कलेक्टर, तहसीलदार इस बात की तस्दीक करें कि फलां व्यक्ति के द्वारा भेजे गए समाचार फलां समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है और उस व्यक्ति द्वारा नियमित रूप से समाचार भेजें जातें है अतः उस व्यक्ति को कलेक्टर के द्वारा परिचय पत्र दिया जाना चाहिए ।
साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र, पत्रिका के लिए भी नियम होना चाहिए कि वह नियमित रूप से प्रकाशित हो रहा है उसके द्वारा आर एन आई को वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई हैं ।
आखिर कोई तो मापदंड निर्धारित करना होगा ।
राधावल्लभ शारदा
प्रदेश अध्यक्ष
एम पी वक्रिंग जर्नलिस्ट यूनियन
पत्रकार कौन