मप्र आठवीं ड्रेगन बोट चैंपियनशिप में ओवर आल चैंपियन बना। उसने सीनियर मेन और जूनियर वर्ग के बालक बालिका वर्ग में स्कूल जाने वाली छात्राएं लक्ष्मी कौर पनेसर व हरकिरत कौर ने अपना दबदबा कायम रखा। जूनियर वर्ग ने दो गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉउस और ओवर आल चैंपियनशीप ट्रॉफी जीतकर महिला वर्ग में एसएसबी ने बाजी मारी। जबकि मिश्रित वर्ग के पुरुष वर्ग में हरियाणा और महिला वर्ग में मप्रचैंपियन रहा । मणिपुर की महिलाएं उपविजेता रहीं। छोटी झील पर आयोजित इस चार दिनी प्रतियोगिता में देश के करीब 700 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। विजेताओं को भारतीय कयाकिंग फेडरेशन के आजीवन अध्यक्ष रघुनाथ, अध्यक्ष एमएम हासमी और पूर्व सचिव बीएस कुशवाह और आयोजन सचिव पीएस बुंदेला ने किया।